प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली में वैक्सीन निर्माताओं के साथ बातचीत की। बैठक में वैक्सीन निर्माताओं के अनुभव और वैक्सीन अनुसंधान को आगे बढाने की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया गया। यह बैठक देश में एक सौ करोड टीके लगाने की महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करने के उपलक्ष्य में हुई।
देश में टीकाकरण अभियान के चलते 100 करोड़वां टीका दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में PM मोदी की निगरानी में लगाया गया . दिल्ली के RML अस्पताल को कई दूसरी उपलब्धियों के साथ यह सौभाग्य भी प्राप्त हुआ की यहाँ दुनिया में फैली महामारी COVID 19 से बचाव के लिए भारत में चलने वाले अभियान का १०० करोड़वां टीका लगाया गया .
संवाददाताओं से बातचीत में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक साइरस पूनावाला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने टीका निर्माण में बहुत तेजी से आगे बढने के लिए सभी को प्रेरित किया।
जाइडस कैंडिला के अध्यक्ष पंकज पटेल ने कहा कि श्री मोदी ने डीएनए-वैक्सीन विकसित करने की दिशा में तेजी से काम करने के लिए प्रोत्साहित किया।
विश्व के नेताओं ने एक सौ करोड से अधिक कोविड टीके लगाने की उपलब्धियों के लिए भारत की सराहना की है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान से सभी को टीका उपलब्ध होगा और महामारी को समाप्त करने में दुनिया के देश और निकट आएंगे।
किन्तु इस सबके बावजूद देश में जो भी जानी , माली और सामाजिक नुकसान हुआ उसके जनता देश की सरकारों को ही ज़िम्मेदार ठहराति रही है , और जिसके प्रमाण भी मौजूद हैं .TOP Bureau
Please follow and like us: