नई दिल्ली- सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्दर मोदी के इसरायली दौरे का सख्त विरोध करते हुए नई दिल्ली के जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया । इस विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता एस डी पी आई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट शरफुद्दीन अहमद ने की ।
उन्होंने अपने भाषण मे कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसराइल के साथ हाँथ मिला कर ऐतिहासिक ग़लती की है ।एस डी पी आई के एडवोकेट शरफुद्दीन ने कहा की एस डी पी आई हमेशा फलीस्तीन की जनता पर होने वाले ज़ुल्म और ज़्यादतियों के खिलाफ आवाज़ उठातीं रहेगी और क़ाबिज़ इजराइल और मौजूदा केंद्रीय सरकार की ग़लत पॉलिसियों को जनता के सामने उजागर करती रहेगी। इस विरोध प्रदर्शन मे एस डी पी आई कार्यकर्ताओं ने इजराइल के विरूद्ध और फलीस्तीन की हिमायत मे नारे लगाए। प्रधानमंत्री के इजराइल दौरे के खिलाफ जम कर नारेबाजी की । इस विरोध प्रदर्शन मे पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया के जोनल सेक्रेटरी अनीस अंसारी, आल इंडिया इमाम्स कौंसिल दिल्ली प्रदेश के उपाध्यक्छ मौलाना वारिस, NCHRO दिल्ली प्रदेश से नजमुल जमा समेत सेकड़ो पार्टी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया ।
Please follow and like us: