नई दिल्ली। दिल्ली तथा गोवा और आंध्र प्रदेश में हुए उपचुनाव के आज नतीजों में आम आदमी पार्टी को MCD में बवाना सीट पर शानदार विजय हासिल हुई है । इस सीट पर आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस तीनों ही पार्टियों की साख दांव पर लगी हुई थी। दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी इस को जीतने में पूरी ताक़त लगाई थी इस कारण मनोज तिवारी की साख भी दांव पर लगी हुई थी।
भाजपा शुरू से अंत तक किसी भी राउंड में मुकाबले में नहीं आ पाई। सुबह से कांग्रेस का पलड़ा भारी था वहीं बाद में आप आगे आ गई। अंतिम राउंड आते आते रुझान आम आदमी पार्टी के पक्ष में चला गया और आम आदमी पार्टी ने 24052 वोटों के भारी अंतर से दिल्ली की बवाना सीट को जीत लिया।इस चुनाव में बीजेपी की ओर से वेदप्रकाश, आम आदमी पार्टी की ओर से रामचंद्र और कांग्रेस की ओर से सुरेंद्र कुमार मैदान में थे जिसमें रामचंद्र को विजयी घोषित कर दिया गया है।याद रहे पिछले राजोरी गार्डन के उपचुनाव में आप की ज़मानत ज़ब्त होगी थी .
दूसरी तरफ गोवा में हुए उपचुनावों में दो सीटों पर बीजेपी को जीत मिली है। गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर और स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे क्रमशः पणजी और वालपोई विधान सभा सीट से चुनाव जीते हैं।
आंध्र प्रदेश की नांदलाय सीट पर हुए उपचुनाव में टीडीपी उम्मीदवार ब्रह्मानंद रेड्डी को जीत मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा में मिली जीत के लिए अपनी पार्टी के दोनों उम्मीदवारों को बधाई दी है।जबकि AAP और TDP के क्षेत्रीयर कार्यालयों में भी जीत का जश्न देखने को मिला ।टॉप ब्यूरो