प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वर्चुअल माध्यम से तमिलनाडु में तेल और गैस क्षेत्र की महत्वपूर्ण परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित की और आधारशिला रखी। श्री मोदी ने मनाली में पांच सौ करोड रुपये की लागत की चेन्नई पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड की रामनाथपुरम- तूतूकुडी प्राकृतिक गैस पाइपलाइन और गैसोलीन डिसल्फाराइजनेशन इकाई राष्ट्र को समर्पित की। उन्होंने नागपट्टिनम में कावेरी बेसिन तेलशोधक केन्द्र की आधारशिला भी रखी। इस अवसर पर तमिलनाडु के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और केन्द्रीय पेट्रोलियम तथा प्राकृतिक गैस मंत्री भी मौजूद थे।
एक राष्ट्र एक गैस ग्रिड के विजन के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा कि केन्द्र की पांच वर्ष में तेल और गैस संबंधी बुनियादी ढांचा बनाने पर साढे सात लाख करोड रुपये खर्च करने की योजना है। श्री मोदी ने कहा कि चार सौ सात जिलों में सिटी गैस वितरण नेटवर्क के विस्तार पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है।
मोदी ने कहा कि स्वच्छ ऊर्जा स्रोतों की अत्यधिक आवश्यकता है, जो भारत का भविष्य है। प्रधानमंत्री ने कहा कि 2030 तक तेल और गैस के आयात पर निर्भरता को कम किया जाना चाहिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार देश की बढती ऊर्जा मांगों को पूरा करने के लिए प्रयास कर रही है। श्री मोदी ने कहा कि तेल और गैस की मांग पूरी करने के लिए परियोजनाएं शुरू की गई हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने सौर ऊर्जा के क्षेत्र में अग्रणी बनने का लक्ष्य निर्धारित किया है। उन्होंने कहा कि देश में इथेनोल उत्पादन बढाने की आवश्यकता है।
मोदी ने कहा कि सरकार मध्यम वर्ग की जरूरतों को समझती है इसलिए सार्वजनिक वाहनों में सीएनजी के उपयोग को और बढाया जाएगा। एननोर तिरुवल्लुर-बैंगलुरु पुदुचेरी नागापटिटनम मदुरै तूतीकोरिन प्राकृतिक गैस पाइपलाइन खंड 143 किलोमीटर लंबा होगा। इस की लागत करीब 700 करोड़ रुपये है।
नागापटिटनम में 90 लाख टीपीएस क्षमता की कावेरी बेसिन रिफाइनरी परियोजना पर 31 हजार पांच सौ करोड रुपये खर्च होने का अनुमान है। आईओसीएल और सीपीसीएल के इस संयुक्त उपक्रम से बीएस-VI स्तर के डीजल और पोलीप्रोपिलीन का उत्पादन बढेगा। इन परियोजनाओं से सामाजिक-आर्थिक लाभ होंगे और देश की ऊर्जा आत्मनिर्भरता को बढावा मिलेगा।
इस परियोजना से ओएनजीसी के कुओं की गैस का उपयोग बढाने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई के पलनीसामी ने परियोजनाओं के उदघाटन करने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया।