झुग्गी झोंपड़ी इलाक़ों में प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के तहत लाभार्थियों के नामांकन का काम शुरू
केन्द्र ने दिल्ली सरकार से झुग्गी-झोपड़ी वाले इलाकों में रह रहे ऐसे लोगों की पहचान के लिए सर्वेक्षण पूरा करने को कहा है जो प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के तहत लाभ के पात्र हैं। आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने सत्रह हजार छह सौ साठ बन चुके मकानों और सोलह हजार निर्माणाधीन मकानों की स्थिति रिपोर्ट भी सौंपने का निर्देश दिया है। श्री मिश्रा ने इस सिलसिले में दिल्ली सरकार, दिल्ली विकास प्राधिकरण और दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड की नई दिल्ली में बैठक की।
बैठक में निर्णय लिया गया कि दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड और दिल्ली विकास प्राधिकरण ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करेंगे ताकि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र लोगों को लाभ मिल सके।