कर्नाटका में 224 विधान सभा सीटों में से कांग्रेस की 218 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी होगई है , जिसमें 40 से 50 विधान सभा सीटों पर मुस्लिम वोट निर्णायक है उन क्षेत्रों में जिन प्रत्याशियों को कांग्रेस से टिकट दिए गए हैं उनके बारे में रिपोर्ट आरही है कि जिनमें से अधिकतर बोगस उम्मीदवारों को पैसे कि बुनयाद पर लाया गया है जिससे इस बात कि उम्मीद कि जारही है कि इसका सीधा लाभ बीजेपी को ही होगा , इस तरह कीखबरें भी सियासी गलयारों में गश्त कररही हैं कि कांग्रेस जान बूझकर बीजेपी को जिताना चाहती है , जिसकी आशंका कम ही है ,
Please follow and like us: