भारत और चीन के बीच ब्रिगेडियर स्तर की बैठक पूर्वी लद्दाख के चुशुल में जारी है। दक्षिणी पैंगोंग झील क्षेत्र में 29, 30 और 31 अगस्त को चीन की सेना की ओर से लगातार तीन दिन उकसावे वाली कार्रवाई के बाद चीन के अनुरोध पर यह तीसरी बैठक हो रही है।
भारत-चीन सीमा पर स्थिति के समाधान के लिए दोनों देशों के बीच राजनयिक और सैन्य माध्यमों से तीन माह से प्रयास चल रहे हैं। दोनों देशों के विदेश मंत्री और दो विशेष प्रतिनिधि इस बात पर सहमत हुए थे कि स्थिति जिम्मेदारी से संभाली जानी चाहिए और किसी भी तरफ से उकसावे वाली कार्रवाई या तनाव बढ़ाने की गतिविधि नहीं होनी चाहिए ताकि वहां आपसी समझौतों के अनुरूप शांति बनी रहे।Air Credited
Please follow and like us: