अब योगी राज में चिता पर जलने में भी आएगा आनंद, यकीन नहीं आता तो सुनो सांसद महोदय का प्रवचन
महाराष्ट्र से भाजपा सांसद और अभिनेता रवि किशन ने गोरखपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि राप्ती घाट पर मरने वाला सीधे स्वर्ग जाएगा, अंतिम संस्कार के समय जलने पर आनंद आएगा। उनके इस वक्तव्य पर कार्यक्रम में मौजूद सीएम योगी आदित्यनाथ समेत सभी लोग हंसने लगे। मुख्यमंत्री ने तो सिर पर हाथ ही रख लिया।
अब आप इसे सांसद की अंधभक्ति कहेंगें या चापलूसी या फिर नौटंकी आप जो भी समझें किन्तु यह एक सभ्य और Digital India के दौर में कम से कम उन लोगों को तो नहीं भायेगा जो 21 वीं सदी के भारत में और विश्व गुरु भारत में यक़ीन रखते हैं , लकिन यह सब विडंबनात्मक है जहाँ सांसद महोदय क्षेत्र और देश के संगीन हालात के वक़्त में इस प्रकार के अंधविश्वास को Propogate करने में अपना समय व्यर्थ कर रहे हैं .
देश का मज़दूर , किसान विद्यार्थी तथा महिलायें बुनयादी सुविधा के अभाव में आत्म हत्याएं कर रहे हैं और लोकतंत्र के मंदिर के पुजारी को अंधभक्ति सूजी है . पाटों और घाटों को साफ़ सुथरा बनाना , पूरे देश स्वच्छता को बनाये रखना हम सबकी ज़िम्मेदारी है किन्तु सफाई के लिए प्रेरित करने का यह बेढंगा अंदाज़ किसी को भी नहीं भाया होगा .
गोरखपुर के राप्ती तट पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को दो घाटों का लोकार्पण किया था। समारोह में स्थानीय सांसद रवि किशन भी मौजूद थे। उन्होंने अपनी बात के बीच कहा, “राप्ती घाट पर पहले क्या होता था, सबको पता है। सुबह सुबह लोग यहां आ जाते थे। लेकिन अब यहां जो माहौल बना है…यहां अगर आपकी मृत्यु होती है तो आप डायरेक्ट स्वर्ग में जाएंगे। यहां जब आप जलाए जाओगे। कितना आनंद आएगा यहां जलने में। अत्याधुनिक है एकदम और इलेक्ट्रिक वाला है…इसलिए फूंकाई में टाइम ना लगी..डायरेक्ट स्वर्ग जइबा..। लेकिन स्वर्ग वही जाएगा, जो यहां सुबह-सुबह पैखाना नहीं करेगा
Video Curtesy News 24