गुजरात चुनाव संपन्न हो जाने के बाद अब नतीजों को लेकर अलग अलग अनुमान लगाये जा रहे हैं। दूसरे चरण की वोटिंग अभी खत्म भी नहीं हुई थी की बहुत से Exit poll आए जिनमें भाजपा को आगे दिखाया जा रहा है लेकिन उन चैनलों पर सवाल भी उठने शुरू होगये हैं ।
इसी बीच एलएलपी एजेंसी का सर्वे आता है इसके मुताबिक कांग्रेस भाजपा पर बढ़त बनती दिखी देरही है । सीनियर पत्रकार कुमार राजेश ने अपनी कंपनी अविरल सृष्टि एलएलपी के संक्षिप्त आंकड़े अपने फेसबुक टाइमलाइन पर शेयर किया है।
कुमार राजेश का दावा है कि उनकी कंपनी ग्राउंड ज़ीरो पर मई, 2017 से सर्वे में लगी थी। इस सर्वे के मुताबिक कांग्रेस को 100 से ज़्यादा सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। सर्वे के अनुसार बीजेपी को 80 से भी कम सीटों से संतोष करना पड़ सकता है। याद रहे गुजरात विधानसभा में कुल 182 सीटों के लिए दो दौर में वोटिंग हो चुकी है।
कांग्रेस ने इस बार गुजरात चुनाव पूरी ताकत और जोश से लड़ा है । राहुल गाँधी का प्रचार भाजपा पर काफी हद तक भारी पड़ा है। इसलिए प्रधानमंत्री मोदी को स्वयं राज्य में 34 रैलियां करनी पड़ी। इसके बाद भी कई exit poll में कांग्रेस की सीटें भाजपा के मुकाबले कम दिखाना पचता नहीं है।
पिछले विधानसभा चुनाव, 2012 में भी कांग्रेस 61 सीटें लाने में कामयाब रही थी। जबकि इस बार तो राज्य में पिछली बार के मुकाबले उसकी हवा काफी ज़्यादा दिखाई दे रही है।