गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 9 बजे तक पांच प्रतिशत से अधिक मतदान की खबर है। मतदान शाम साढ़े पांच बजे तक चलेगा। इस चरण में सौराष्ट्र, कच्छ और दक्षिण गुजरात की 89 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इस चरण में 788 उम्मीदवार मैदान में हैं।
जीतू भाई वघानी, हर्ष सांघवी, कनुभाई देसाई, राघव जी पटेल, क्रिकेट खिलाड़ी रविन्द्र जड़ेजा की पत्नी रीवा बा जड़ेजा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अर्जुन मोरवाडिया, परेश धनानी, इन्द्रानिल राज्यगुरु, आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार इशुदान गढ़वी और पार्टी के राज्य अध्यक्ष गोपाल इटालिया इस चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में हैं।
सूची में सबसे पहले जामनगर उत्तर है. यहां लड़ाई भाजपा के रिवाबा जडेजा (क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी) और कांग्रेस के बिपेंद्र सिंह जडेजा और आप के करसन करमूर के बीच है. भाजपा ने 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार अहीर जीवनभाई करूभाई कुंभारवाडिया को हराकर सीट जीतने वाले मौजूदा विधायक धर्मेंद्रसिंह मेरुभा को हटा दिया था.
गुजरात विधान सभा चुनाव में तीनो पार्टियों को अपनी अपनी जीत की उम्मीद लगी . जबकि कांग्रेस वोटर में इस बार भारत जोड़ो यात्रा के चलते नया जोश दिखाई दे रहा है . कांग्रेस नेताओं ने जनता की नब्ज़ को पहचानते हुए भविष्यवाणी भी की है , इस बार कांग्रेस की सरकार . ऐसे में कांग्रेस पार्टी जहाँ एक ओर सरकार बनाने के लिए आश्वस्त है वहीँ 2017 के मक़ाम को बचाने की पूरी उम्मीद भी है .
यह सीट तब सुर्खियों में आई, जब एक ही परिवार के दो सदस्य दो पार्टियों में बंट गए हैं. रिवाबा भाजपा से चुनाव लड़ रही हैं और उनकी भाभी और ससुर कांग्रेस उम्मीदवार का चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
निर्वाचन आयोग ने शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान में शामिल होने की अपील की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात की जनता से आज विधानसभा चुनाव के पहले चरण में रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने का आह्वान किया है। श्री मोदी ने ट्वीट में विशेष रूप से पहली बार वोट डालने वालों से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की।