इंडियन मुस्लिम इंटेलेक्चुअल फ़ोरम की दावत पर अरविंद केजरीवाल पहुंचे ओख्ला,तालीम के मैदान मेँ मुसलमानों से मांगा सहयोग
कोई उठ्ठे तो सही वक़्त बदलने के लिए ,
हम भी बेताब हैं अब साथ में चलने के लिए।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ कल शाम ,23.02.2019, होटल रिवर व्यू, जामिया नगर, नई दिल्ली में मुस्लिम दानिशवरों की मीटिंग में कुछ ख़ास बातें रखी गईं जिसको मुख्यमंत्री ने पूरा करने का वादा भी किया।
कौनसी हें वो खास योजनायें जिन पर मिलकर काम करने का लिया मुख्य मंत्रि ने संकल्प लिया।देखें
1. तेलंगाना की तर्ज़ पर मुस्लिम इलाकों में 250 स्कूल अल्पसंख्यकों के लिए बनाए जाएं।
2. मुस्लिम इलाकों में स्किल डेवलपमेंट सेंटर और कम्युनिटी कॉलेज खोले जाएं ।
3. तिब्बिया कॉलेज करोल बाग़ को स्टेट यूनिवर्सिटी का दर्जा माइनॉरिटी स्टेटस के साथ दिया जाए।
4. ओखला इलाक़े में एक बड़ा सरकारी अस्पताल खोला जाए ताकि उसके इशतराक से जामिया मिलिया इस्लामिया में मेडिकल कोर्स लाए जा सके।
गुफ़्तगू बहुत संजीदा और फ़ोकस रही, मुख्यमंत्री ने भी इन सभी माँगो को ज़रूरी और अच्छा बताते हुए इस पर आगे की कार्यवाई करने का भरोसा दिया।
मुख्यमंत्री ने इंडियन मुस्लिम इंटेलेक्चुअल फ़ोरम को दावत दी, कहा कि आइए और दिल्ली सरकार के साथ मिल के अपनी सभी समस्याओं का समाधान निकालने की तरफ़ प्लान कीजिए।
विधायक अमानतउल्लाह खां ने बताई योजना
मीटिंग में दिल्ली वक़फ़ बोर्ड के चेयरमैन और ओखला के MLA जनाब अमानतुल्लाह ख़ाँ साहब ने भी अपनी पुरज़ोर तक़रीर में इस बात की यक़ीन दहानी कराई कि आप स्कूलों की मंसूबा बंदी कीजिए, वक़फ़ बोर्ड दिल्ली में स्कूल खोलने के लिए तैयार है।
दिल्ली सरकार की एक और बड़ी शख़्सियत मोहतरमा आतिशी जी ने भी दिल्ली सरकार की शिक्षा को लेके जो संजीदगी है उसको तफ़सील से बयान किया और कहा कि दिल्ली सरकार शिक्षा के किसी काम में भी सहयोग करने में पीछे नहीं रहेगी ।
मेरी किताब “तालीम से ही तस्वीर बदलेगी” का इंग्लिश वर्जन “EDUCATION : The only game changer” का इजरा मुख्यमंत्री और तमाम मेहमानों के हाथों अमल में आया।
फ़ोरम के दो मज़बूत सुतून डॉ. सलमान असद साहब और डॉ. रिहान ख़ान सूरी साहब ने भी अपने फ़राइज़ बख़ूबी अंजाम दिए।
कलीमुल हफ़ीज़ फ़ोरम के कन्वीनर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल,ओखला के MLA व दिल्ली वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन जनाब अमानतुल्लाह ख़ाँ साहब, मोहतरमा आतिशी जी और सभी महमानान का शुक्रगुज़ार अदा किया ।
कलीमुल हफ़ीज़ ने कहा कि श्री केजरीवाल ने फ़ोरम की दावत क़ुबूल फ़रमा कर, तमाम हाज़िरीने मजलिस के सवालों का जवाब देकर और फ़ोरम की तमाम माँगो पर अपना सकारात्मक रवैया जता कर के न सिर्फ़ हमारा दिल जीता बल्कि हमारे दिल में अपनी बस्ती बसाने का मौक़ा फ़राहम किया।
दिल से जो बात निकलती है असर रखती है,
पर नहीं ताक़त-ए-परवाज़ मगर रखती है।
कलीमुल हफ़ीज़
कन्वीनर
इंडियन मुस्लिम इंटेलेक्चुअल फ़ोरम