नवसारी। ये सियासत भी क्या क्या कराती है , कभी रुलाती तो कभी हंसाती ,कभी गिराती कभी उठाती . कभी टोपी से ना , कभी हाँ .लेकिन मोदी जी इसके लिए ख़ास तौर से प्रख्यात हैं गुजरात चुनाव के लिए लगातार रैलियां कर रहें प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को नवसारी में भाषण के दौरान अचानक खामोश होगये , पता चला वो अज़ान की आवाज़ सुनकर खामोश हुए हैं और जब तक अज़ान होती रही वो खामोश रहे , नवसारी के मुसलमान वोट जिसको भी दें लेकिन अगर ये उनका रुकना रब की रज़ा के लिए था तो यक़ीनन उनको इसका बदला मिलेगा ।दरअसल जब मोदी अपना भाषण दे रहे थे तब पास ही एक मस्जिद में अज़ान होने लगी। अज़ान की आवाज सुनकर मोदी जी भी रुक गए और अज़ान पूरी होने के बाद अपना संबोधन आगे बढ़ाया।
यह पहली बार नहीं है जब पीएम ने अजान की आवाज सुनकर अपना संबोधन बीच में रोका हो। इससे पहले 2016 में भी पश्चिम बंगाल में ऐसा हुआ था। पीएम उस समय खड़कपुर में रैली को संबोधित कर रहे थे।नवसारी में मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर कई बार निशाना साधा। टॉप ब्यूरो
Please follow and like us: