अनंतनाग। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सोमवार की शाम करीब साढ़े आठ बजे अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमला हुआ। इस हमले में अब तक 7 लोगों के मौत की खबर आई है। वहीं 30 से ज्यादा लोग घायल बताये गए हैं।इस हमले की चौतरफा निंदा की गयी है , देश की मुस्लिम जमातों और नेताओं की ओर से भी कड़ी निंदा जताई गयी है साथ ही किसी बड़ी साज़िश का भी इसको हिस्सा बताया जा रहा है , याद रहे मरने वालों में सभी गुजरात के रहने वाले थे और गुजरात में विधान सभा के चुनाव भी क़रीब हैं । हमले के बाद सरकार और खूफिया एजेंसियों पर भी सवाल उठने लगे हैं। विपक्षी पार्टियों ने इस हमले की कड़ी निंदा की है। साथ ही सरकार के ढिलमुल रवैये पर भी सवाल उठाया है।
वहीं गुजरात पाटीदार आंदोलन का नेतृत्व करने वाले युवा नेता हार्दिक पटेल ने भी हमले को निंदनीय करार देते हुए सवाल उठाया कि कहीं यह हमला एक साजिश तो नहीं? गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले को इस साल होने वाले गुजरात चुनाव से जोड़ते हुए साजिश की आशंका जाहिर की है । बता दें कि हमले में मारे गए और घायल हुए ज्यादातर यात्री गुजरात से हैं।टॉप ब्यूरो
EDITORIALS ARE WORTH READING VERY APT. INFORMATIVE AND TRUE TO REALITY
shukriya . and pls stay with us
thanks
Top News